प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। राज्य में खेल एवं संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के अधीन प्रत्येक गांव में ग्राम स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा रहा है। इसके तहत बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर नायक की अध्यक्षता में पंचायत के राजस्व ग्राम दांतू पंचायत सभागार में बैठक किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर वन अधिकार अभियान 2023 के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन किया।
साथ ही ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निकालना और आगे बढ़ने का अवसर पर प्रदान करने के लिए ग्राम स्तरीय सिद्धो कानू युवा खेल क्लब के गठन के तहत पंचायत के राजस्व ग्राम हसलता में बैठक किया गया। जिसमें अध्यक्ष मोहन नायक, सचिव विश्वनाथ नायक को चुना गया।
106 total views, 2 views today