रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी स्थित विद्युत सब स्टेशन में बीते 28 सितंबर की रात्रि हुई डकैती कांड का उद्भेदन पुलिस ने करने का दावा किया है। बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह ने एक अक्टूबर को इस संबंध में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को जानकारी दी गयी।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बगियारी सब स्टेशन में रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मी सुबोध कुमार जिन्हें डकैतों ने बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था, के लिखित आवेदन के आधार एवं घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा छोड़कर गये प्राप्त सामग्रियों के आधार पर घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में रामगढ़ जिला के हद में जरियो निवासी एहसान उल्लाह अंसारी उर्फ नाजिर, चतरा जिला के हद में गारीलोंग निवासी प्रदीप कुमार साव, गिरिडीह जिला के हद में बरकट्टा निवासी रविन्द्र सिंह, हजारीबाग जिला के हद में केरेडारी निवासी लक्ष्मण रजक तथा धनबाद जिला के हद में कतरास निवासी मंसुर आलम शेख उर्फ मंजूर शेख शामिल हैं। बताया गया कि उक्त कांड में शामिल 10 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।
79 total views, 2 views today