सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित रीना मिश्रा तथा हीरालाल मिश्रा एवं उसकी पत्नी के साथ पानी कनेक्शन को लेकर बीते दिनों मारपीट हो गया। इसकी लिखित शिकायत रीना मिश्रा ने बड़ाजामदा थाना में की है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने शिकायत में कहा है कि घर का पानी पाइपलाइन उसके पड़ोसी हीरालाल मिश्रा ने तोड़ दिया है। जब घर में पानी नहीं आ रहा था तो वह कुएं में देखने गयी कि पानी क्यों नहीं आ रहा है। इतने में पड़ोसी हीरालाल तथा उसकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दिया। इस हाथापाई में उसके हाथ में काफी चोट लगी है।
कहा गया कि 2 साल पूर्व कुएं से पानी लेने का विवाद दूसरे पक्ष द्वारा आए दिन मारपीट किया जाता रहा है। पूर्व में समझौता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक बुलाई थी। बैठक में समझौता हुआ था कि दोनों परिवार आपस में झगड़ा ना कर आपस में मिलजुलकर कुएं से पानी लेगा।
परंतु यह विवाद चलता रहा और हाथापाई पर उतर आया। कहा गया कि हाथापाई के दौरान इसकी वीडियो भी बना ली गई है। पीड़िता द्वारा कहा गया कि उसकी बहन प्रियंका को मार कर घायल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
128 total views, 2 views today