प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सहिया साथी ज्योति कुमारी ने 29 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको पंचायत भवन में कई मुद्दों को लेकर विभिन्न पंचायत की सहिया सदस्यों के साथ कलस्टर बैठक आयोजित किया।
बैठक में सहिया साथी के पास सभी सहियाओं ने अपनी समेकित प्रतिवेदन जमा किया। इस अवसर पर पंचायत में रहिवासियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण, एचबीएनसी पर विशेष चर्चा की गयी। उपस्थित सहिया सदस्यों द्वारा सक्रियता के साथ कार्यों के निष्पादन पर बल दिया गया।
यहां सहिया साथी सीता देवी, नमिता देवी, सावित्री देवी, सुमति देवी, दुलारी देवी, फुटू देवी, असला खातून, जुबेदा खातून आदि उपस्थित थी।
145 total views, 1 views today