रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड सह अंचल सभागार में 29 सितंबर को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुराने अंचलाधिकारी (सीओ) प्रदीप शुक्ला की विदाई और नए सीओ सुरेश कुमार सिंनहा का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने विदाई समारोह में कहा कि पूर्व सीओ शुक्ला की प्रशंसा हमेशा की जाती रहेगी। नये अचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह का सहयोग मिलते आया है, इस तरह का सहयोग में खरा उतरने का काम करूंगा।
पुराने सीओ प्रदीप शुक्ला ने कहा कि आपूर्ति विभाग के मायने में डीलरों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। प्रखंड में वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने में डीलरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाद में डीलर एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर पूर्व सीओ को विदाई दी गई और नए सीईओ सुरेश कुमार सिंह का अभिनंदन किया गया।
मौके पर दीपक झा, सूरज प्रकाश, मिथिलेश जयसवाल, सुरेंद्र नाथ मुंडा, निरंजन मुंडा, राम किंकर झा, कृपा शंकर जयसवाल के अलावा महिला ग्रुप डीलर उपस्थित थे। मंच संचालन किशोर कांत ने किया।
168 total views, 3 views today