प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बीपीसीएल नार्थ गेट परिसर में तरुण बाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव काफी धूम धाम से मनाया गया। मंडल के अध्यक्ष संतोष वाढवणे के अनुसार यहां पंडाल में श्री गणेश आरती के बाद प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाता रहा है। विगत 27 वर्षों से सुचारु रूप से चल रहे सार्वजनिक गणेशोत्सव के दौरान पास पड़ोस अधिकांश रहिवासी श्री गणेश आरती में पुण्य के भागीदार बनते थे।
तरुण बाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव के सभी सदस्य आराध्यदेव की विदाई से सभी दुखी हैं, इस मंडल के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो जाता था। दस दिनों तक चले गणोशोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने विंतीपूर्वक लेकिन जोशो -खरोशों के साथ अपनी जयकारों को बुलंद किया, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू लवकर या। वाशीनाका स्थित बीपीसीएल नार्थ गेट (BPCL North Gate) से सटे इस मंडल के सदस्यों सहित शंकर देवल के नागरिकों ने अपने आराध्यदेव को नम आंखों के साथ विदाई दी।
124 total views, 1 views today