अंडर 14 कबड्डी में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे ने लहराया परचम

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नवोदय विद्यालय समिति के 31वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जनवि तेनुघाट के छात्र ने अपना परचम लहराया।

जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय गोंडा (लखनऊ रीजन) में संपन्न हुआ। उसमें अंडर 14 में पटना रीजन की तरफ से जनवि तेनुघाट के भीम सिंह और अंडर 19 में अमित गुप्ता का चयन हुआ था। जिसमें उत्कृष्ट कैचर का अवार्ड अंडर 14 में भीम सिंह को मिला।
बताया जाता है कि खेली गई 31वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में पटना संभाग की अंडर 14 की टीम टॉप रही और विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की।

इस बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के पीटी शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के 31वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में नवोदय विद्यालय समिति की आठ रीजन की टीम हिस्सा लिया था। जिसमें पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, पुणे और शिलांग रीजन की टीम शामिल था।

इस खेल में पटना रीजन की कब्बडी अंडर 14 की टीम टॉप रही और उसमें टीम का हिस्सा बने जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के भीम सिंह को उत्कृष्ट कैचर का अवार्ड प्राप्त हुआ, जो अभी वर्ग 8 में पढ़ रहा है। कुमार ने बताया कि यह संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि आगामी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में नवोदय विद्यालय समिति की टीम को अंडर 14 की ग्रुप में भीम सिंह कबड्डी की टीम में खेलेंगे। वहीं अंडर 19 में अमित गुप्ता ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के नेशनल गेम में जनवि तेनुघाट के 25 बच्चे विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व किया। जिसमें बास्केटबॉल में 6, बॉक्सिंग में 10, वॉलीबॉल में 4, कबड्डी में 2, रेसलिंग में 2 और हैंडबॉल में 1 विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि फीमेल पीटी शिक्षक संतोषी महरा का खेल में काफी योगदान रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि पीटी शिक्षक राजीव कुमार एवं संतोषी महरा ने विद्यालय के बच्चों को खेलकूद में भी काफी अच्छा बना दिया है। जनवि तेनुघाट के छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक डी के आचार्या ने बताया कि भीम सिंह वर्ग 6 से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना रुचि रखता था। मगर पीटी शिक्षक राजीव कुमार के आने के बाद उसे खेल में काफी अच्छा योगदान मिला और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।

समाज सेवी सुभाष कटरियार ने भीम सिंह को इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दी और अमित गुप्ता को भी बधाई देते हुए कहा कि आगे सफलता मिलेगी। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुबोध सिंह, अन्विता त्रिपाठी, सोनालिका दास, रवि राय ने पीटी शिक्षक राजीव कुमार और संतोषी महरा के सफल प्रयासों की सराहना की।

 

 87 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *