प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ टोला में 28 सितंबर को दोपहर में हल्की वर्षा के दौरान हुए जोरदार थांडरिंग (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से दो मवेशियों (बैल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनो मवेशी स्थानीय किसान बैजनाथ मांझी की बताई जाती है।
बताया जाता है कि घास चरने के दौरान वर्षा से बचने के लिए दोनो मवेशी (बैल) निकट के पेड़ के नीचे चले गये थे। इस दौरान दोनों मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। उक्त घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों सहित बीडीओ, सीओ, प्रखंड पशु-चिकित्सक को दे गई है।
इस संबंध में पेटरवार थाना में पीड़ित किसान द्वारा एक सनहा लिखाया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर पंसस जीतलाल सोरेन, उप मुखिया मोहन मांझी, वार्ड सदस्य लोविश्वर मरांडी सहित कई ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी आनंद सागर ने बताया कि विभागीय प्रवधानुसार भुक्तभोगी किसान को आपदा प्रबंधन का लाभ मिलेगा।
123 total views, 2 views today