सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसएल सेल चिड़िया में 28 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मनोहरपुर अयस्क खदान बीएसएल चिड़िया के पर्सनल ऑफिसर वी पी खेस, डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस के झा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने सुलेख लेखन, स्वरचित कविता वाचन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि हिंदी को समृद्ध करने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यहां आकांशा मोहंती, साक्षी यादव, वैष्णवी कुमारी, अनुष्का यादव, अदिति तिवारी, शुभोश्री लुहार, प्रेयश कुमार, प्रियंका शर्मा, आराध्य पाठक आदि छात्र -छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें बीएसएल चिड़िया के पर्सनल ऑफिसर खेस, विद्यालय के प्राचार्य झा, डी जेना तथा के के झा ने पारितोषिक दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ हिंदी शिक्षक करण सिंह ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। मौके पर खेस, झा तथा जेना ने हिंदी को अपने व्यवहार की भाषा के रूप में अपनाने व हिंदी की लोकप्रियता विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने की बात कही।
73 total views, 2 views today