अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के हद में सोनपुर रेल मंडल में हिन्दी दिवस के अवसर पर पिछले 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। हिन्दी पखवाड़ा के आखिरी दिवस 28 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय सभा कक्ष में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की समीक्षा के लिए मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह मंडल रेल प्रबंधक वन, अपर मंडल रेल प्रबंधक टू सहित मंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हिंदी में सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक सूद ने संरक्षा विभाग को राजभाषा चल शील्ड प्रदान करते हुए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस आलोच्य तिमाही में राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति से संबंधित आंकड़े मंडल में हिंदी के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं।
कहा कि राजभाषा नीति का सफल कार्यान्वयन हम सभी का संवैधानिक एवं प्रशासनिक दायित्व है। सभी शाखा अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी एवं अधिकारियों को प्रेरित करते रहें, ताकि सोनपुर मंडल में हिंदी का उतरोत्तर विकास हो।
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने बताया कि बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सूद द्वारा हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता एवं हिंदी प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हिंदी पखवाड़ा का विधिवत समापन किया गया।
79 total views, 2 views today