छात्राओं को साइकिल से स्कूल जाना हुआ आसान, समय की बचत व् हौसलों की मिली उड़ान
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में तरैया प्रखंड के डेवढी एवं भटगाई पंचायतों में डीएम द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 27 सितंबर को डीएम अमन समीर की उपस्थिति में छात्राओं ने कहा कि अब साइकिल से स्कूल जाना आसान हो गया है। वही समय की भी बचत हुई है। साथ ही हम सभी लड़कियों के हौसले को उड़ान मिली है। जन संवाद कार्यक्रम में डीएम समीर सहित सभी वरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
आयोजित कार्यक्रमों में लाभुको ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम ने हमारी अंग्रेजी एवं कंप्यूटर ज्ञान बढ़ाई है। वही जीविका दीदी रीना देवी ने कहा कि बकरी पालन, मधुमक्खी पालन एवं कपड़ा सिलाई के साथ अब किराना दुकान भी अपना होगा।
इन कार्यक्रमों का आयोजन डेवढी पंचायत के पंचायत सरकार भवन भटौरा एवं भटगाई पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मझोपुर में आयोजित की गई थी। जनसंवाद कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त कई लाभुकों ने डीजल अनुदान, मुख्यमंत्री उधमी योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पेंशन योजना आदि कई योजनाओं के लाभुकों ने योजनाओं की जानकारी एवं उसके लाभ के अपने अनुभवों को साझा किया।
सभी महिला लाभुकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की योजनाओं ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। कई जनप्रतिनिधियों ने कृषि फीडर, इंदिरा आवास योजना, अस्पतालों में डॉक्टर की उपस्थिति, कृषि फीडर आदि को लेकर सुझाव दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डालना था।
जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम समीर ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ तरैया प्रखंड में विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियां शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं।
शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से उन्हें सबल बनाया है।
डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सीय सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से स्वस्थपूर्वक, स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवासन कर रहे हैं। प्रखंड में बारह मासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना से स्थानीय रहिवासियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
सौर ऊर्जा के उपयोग से गांवों की गलियां रौशन करने का कार्य किया जा रहा है। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियां उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गांव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। रहिवासियों में ख़ुशहाली आयी है।
डीएम ने कहा कि शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, आदि।
श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। कहा कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आदि।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जलवायु अनुकूल खेती सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जा रहा है।
105 total views, 1 views today