ईद मिलादुन्नबी को लेकर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मालंबियों का त्यौहार ईद मिलादुन्नबी को लेकर 26 सितंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया।

आगामी 28 सितंबर को मनाया जानेवाले ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को बैठक में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही गयी। इस अवसर पर सभी समुदायों के गणमान्य जनों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही। बैठक में ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र शुरू से शांतिप्रिय रहा है।

इसे बनाए रखना हम सबों का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि समाज में असामाजिक तत्वो का कोई स्थान नहीं है। ऐसे तत्वो पर नकेल कसने के लिए ओपी पुलिस हमेशा तैयार है।उन्होंने शांति समिति से अपील की कि यदि पर्व के दौरान किसी तरह की शांति भंग होने की आशंका नजर आता है तो पुलिस को सहयोग करें, ताकि पुलिस समय रहते वैसे तत्वों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में अवैध शराब तथा किसी प्रकार के अवैध धंधों पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी, बांध पंचायत के पंसस चंद्रदेव यादव, शमशुल हक, प्रमोद कुमार, मोहम्मद सत्तार अंसारी, संजय कुमार आदि।

तुरी, शराफत हुसैन, रहमान, रामचंद्र यादव, मोहम्मद मुस्ताक अहमद, देवेंद्र कुमार यादव, मोहम्मद कलीम, प्रदीप कुमार यादव, ज्योतिर्मय मंडल, गोविंद यादव आदि के अलावा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक, संतोष सरदार, गुप्तेश्वर पांडेय, थाना मुंशी इंदर पासवान, चालक हरिकेश पटेल, मोहम्मद खुर्शीद आदि शामिल थे।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *