एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाजार के लालजी हिरजी मार्ग पर स्थित गुजराती विद्यालय परिसर में 26 सितंबर को बैठक किया गया। बैठक रांची में जलाराम मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी सह जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरिश दोषी उर्फ राजू भाई ने बताया कि उक्त बैठक में जलाराम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का गठन करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट का बायलॉज बनाने पर भी चर्चा किया गया। साथ हीं मंदिर परिसर के भूमि संबंधित दस्तावेजों एवं रजिस्ट्री कराने के संदर्भ में समिति द्वारा सहमति जतायी गयी।
राजू भाई ने बताया कि बैठक में जमीन दानदाता ने आश्वासन दिया कि दस्तावेज एवं रजिस्ट्री का कार्य जल्द हीं पूर्ण कर ट्रस्ट को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर निर्माण हेतू ट्रस्ट बनाने के लिए खासतौर से चर्चा की गयी।
साथ हीं ट्रस्ट का बैंक खाता खोलने को लेकर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से परेश चंडीभमर को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अगली बैठक में सचिव, कोषाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। कमिटी अध्यक्ष को अगली बैठक से पूर्व ट्रस्ट डीड का कार्य सौंपा गया।
बैठक में आनंद माणेक, पंकज ठक्कर, विनोद ठक्कर, विनायक मेहता, प्रकाश माणेक, हरिश दोषी, विनोद पटेल, मंगला बेन, जशु बेन, चंद्रकांत रायपत आदि शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता परेश चंडीभमर तथा धन्यवाद ज्ञापन आनंद माणेक ने किया।
210 total views, 2 views today