अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। दीपावली की पूर्व संध्या पर सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर में नारायणी नदी किनारे संत महात्माओं द्वारा दीपोत्सव किया जायेगा।
सोनपुर के नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर बीते 24 सितंबर की संध्या नमामि गंगे भारत वंदना घाट से काली घाट तक लगभग एक किलोमीटर लम्बे तट पर डेढ़ लाख दीपों को जलाकर नारायणी मैया के श्रृंगार शुरू की गई। यह परम्परा इस वर्ष और भव्य होगा। दीपोत्सव की यह परंपरा अब बिहार के गौरव के रूप में ख्याति प्राप्त करने लगी है।
लगातार हो रही बारिश में भी दीपोत्सव की तैयारी को लेकर भारत वंदना दीपोत्सव घाट पर हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के तत्वाधान में दीपोत्सव तैयारी समिति की दूसरी बैठक में बड़ी संख्या में मंच के सहयोगी और समर्थक शामिल हुए। अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ सहयोगी दीनबंधु सिंह ने की।
तैयारी समिति की प्रथम बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के बाद जनजागरण मंच एवं क्लीन सोनपुर ग्रीन सोनपुर के संस्थापक अनिल कुमार सिंह ने दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए कई नये प्रस्ताव दिए, जिनमें घाटों को लेजर लाइट एवं रंग बिरंगे रौशनी से जगमग कर आकर्षक रूप देने हेतु लाइट एंड साउंड के बजट को पिछले वर्ष की तुलना में पांच गुना बढ़ाना, आदि।
गज-ग्राह चौक से पुरब शहनाई वादन के साथ साथ फूलों से सजा तोरणद्वार बनाना, संतों द्वारा दीपोत्सव का शुभारंभ करने वक्त शंखनाद, आतिशबाजी के लिए विशेष नाव जिस पर केवल आतिशबाज एवं नाविक ही रहेंगे, पहचान पत्र युक्त 350 वालेंटियर्स का पंजीकरण करने आदि के अनुमोदन के लिए द्वितीय बैठक में प्रस्ताव रखा, जिसे मामूली संसोधन के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जनजागरण मंच के महासचिव अमरनाथ तिवारी के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से ए के शर्मा को दीपोत्सव कार्यक्रम का मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। बैठक में हाजीपुर से आये समाजसेवी एवं जनजागरण मंच के आग्रह पर पिछले वर्ष से हाजीपुर की तरफ भी दीपोत्सव की शुरुआत करने वाले निशांत गांधी की सलाह को मद्देनजर रखते हुए, इस बार लगभग एक लाख आगंतुकों को ध्यान में रखकर प्रसाद की भी व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
निशांत ने अपने सौजन्य से सोनपुर तरफ दीपोत्सव के एक दिन पहले संगीतमय सुंदरकांड पाठ कराने की घोषणा की। पूछने पर बताया कि इस बार हाजीपुर में पिछले वर्ष हुए दीपोत्सव को विस्तार देते हुए, संगीत कार्यक्रम के साथ पल घाट से कदम घाट तक नारायणी मैया के तट को दीप जलाकर सजाया जायेगा।
सभा में मंच के संरक्षक सीताराम सिंह, विलायत हुसैन, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, डाॅ अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष कृष्ण कान्त सिंह, सतीश कुमार प्रसाद साह, वरिष्ठ सदस्य मुकुन्द सिंह, सतीश कुमार सिंह, धर्मनाथ महतो, दया शंकर सिंह, कृष्णा महतो, सतीश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी, हरिनाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, धनंजय सिंह, बुट्टन हजरा, नवीन सिंह, बच्चा राय, सोनू, गोल्डी, आदित्य, आशीष, शनि, आलोक, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
95 total views, 2 views today