स्वच्छ भारत अभियान के साथ मच्छर मारो मूहिम तेज
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में सरकार और समाज के लिए समर्पित कस्टम विभाग के डिप्यूटी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिन्हा ने एक और अध्याय जोड़ने की शुरूआत की है। स्वच्छ भारत अभियान के साथ कमीश्नर सिन्हा ने डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों को जन्म देने वाले मच्छरों का विनाश करने की मूहिम जोरदार तरीके से चलाई है। इस मूहिम में उनके पड़ोसियों व आस-पास के नागरीक शामिल होते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पछले एक साल से हर शनिवार और रविवार को नवी मुंबई नेरूल पूर्व के सेक्टर 17 परिसर में श्री सिन्हा व इस्माइल पोडकर, पी एम अब्राहम, कैप्टन खान, पी. वी वर्गीस आदि रहिवासियों द्वारा फॉगिंग मशीन की मदद से मच्छरों को मारने की मूहिम चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का असर नेरूल के सेक्टर 17 में देखा जा रहा है।
श्री सिन्हा ने अपने निजि निधी से दो अत्याधुनिक फॉगिंग मशीन खरीदी है। इसके साथ डिजल व अन्य केमिकल्स मिला कर इस परिसर में साप्ताह में दो दिन स्वच्छ भारत अभियान के साथ मच्छरों को मारने की मूहिम भी चलाई जा रही है। इन मशीनों की देख भाल के लिए उन्होंने पूजारी सिंह व ललना साव को साथ रखा है। इसके अलावा श्री सिन्हा के इस मूहिम में राजेश मोर्या, हिरा लाल, सुनिल सैनी आदि सक्रिय रहते हैं।
444 total views, 2 views today