विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बॉयज क्लब खम्हरा में दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के तौर पर गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में आईईएल ग्राउंड स्थित बॉयस क्लब खम्हरा द्वारा दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच 24 सितंबर को एसटी इलेवन करमाटांड़ एवं मुर्मू इलेवन शहर टोला के बीच खेला गया।
जानकारी के अनुसार संघर्ष पूर्ण मुकाबले में एसटी इलेवन करमाटांड़ की टीम विजयी रहा। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी, अंशु कुमारी व रामबृक्ष मुर्मू, पंसस प्रवीण यादव व कुंती देवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा काफी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। वहीं इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। कहा कि कमेटी द्वारा दिवा रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट कराना सराहनीय कार्य है। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही।
जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वे फिर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर प्रखंड, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करते हैं।
इस दौरान विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 52 टीमों ने हिस्सा लिया। मौके पर उप मुखिया किरण देवी, अमित पासवान, पिंटू पासवान, बाबूचंद बेसरा, लेखराज चौहान सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
158 total views, 1 views today