एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व नदी दिवस के अवसर पर बोकारो जिला मुख्यालय स्थित गरगा नदी के समीप सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्टेचू के पास 24 सितंबर को जन जागरूकता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन स्वच्छ गरगा अभियान के तत्वाधान में संगोष्ठी एवं जन जागरूकता का कार्य किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से आने वाले समय में गरगा नदी को अविरल एवं निर्मल सहित प्रदूषण से मुक्त कैसे किया जा सके आदि गतिविधियों पर परिचर्चा किया गया।
मौके पर वर्ल्ड ग्रीन लाइन के अध्यक्ष प्रीति रंजन ने कहा कि वर्ष 2018 से गरगा नदी को बचाने के लिए संस्था जागरूकता कार्यक्रम, नदी की सफाई एवं अन्य गतिविधि करती रही है। रंजन ने कहा कि आने वाले समय में जन भागीदारी के साथ साथ सरकार, प्रशासन एवं सीएसआर कंपनिया गरगा नदी को प्रदूषण रहित कर अप्रत्क्षय रूप से गंगा को बचाने हेतु सभी को साथ लेकर ही संभव हैं।
गरगा जैसी सैकड़ों छोटी नदियों की धारा निर्मल होगी, तभी गंगा नदी निर्मल होगी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अमृत बाउरी ने किया। मौके पर अदीप कुमार, मेथर मोदक, मनोज भदानी, गौर बाउरी, महावीर कुमार, परशुराम महतो, राजेश बाउरी, शंभू दास, आनंद कुमार सिंह, तारक घोषाल, राजीव भूषण सहाय, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
89 total views, 3 views today