सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित तोपापीढ़ी गुवा एवं भट्टीसाई में आयोजित भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का विसर्जन श्रद्धा पूर्वक किया गया।गाजे बाजे एवं गीतों की ब्छौरा के बीच कारो नदी में पूर्ति विसर्जित की गई।
तोपापीढ़ी गुवा के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि मालव ने कहा कि गणेश भगवान की पूजा करने से शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही रोग दूर होते हैं। धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होता है। मान सम्मान में भी वृद्धि होती है।
भट्टीसाई गुवा के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेन्द्र कुमार एवं गोरंगो कुम्हार ने कहा कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश को सौभाग्य, समृद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है। ऐसे में गणेश पूजन से घर में सुख समृद्धि का वास होता है।
कहा कि मान्यता ये भी है कि गणेश उत्सव के 10 दिनों तक भगवान गणेश पृथ्वी पर ही रहते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं। ऐसे में भक्त भी बप्पा को प्रसन्न करने के लिए हर जतन करते हैं।मौके पर आसपास के दर्जनों उत्साही नवयुवको ने गुवा की समृद्धि के लिए भगवान श्रीगणेश से कामना की।
115 total views, 1 views today