प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़वाबेड़ा के जंगल में 23 सितंबर को शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप बड़वाबेड़ा के जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। शव की शिनाख्त समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि जारंगडीह बोकारो थर्मल रेल मार्ग पर जारंगडीह रेलवे गेट के समीप बरवाबेडा के जंगल से गांधीनगर पुलिस को एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा स्नाइपर डॉग भी मंगाया गया। बताया जाता है कि स्नाइपर डॉग शव के समीप से बोकारो थर्मल रेल मार्ग तक कुछ दूर जाकर पुनः वापस लौट गया, जिसके कारण यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो सका।
इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने अनौपचारिक तौर पर बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं इसका खुलासा संभव है। थाना प्रभारी के अनुसार शव के गले में नारियल का रस्सी बंधा था जो संभवतः मृतक द्वारा मृत्यु पूर्व वृक्ष के डाल में बांधे जाने तथा मृतक का अधिक वजन के कारण टूट गया होगा।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के प्रयास के क्रम में रस्सी टूटने से मृतक नीचे गिरकर पत्थर से टकरा गया होगा, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने हत्या की आशंका को सिरे से नकार दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निर्देश पर शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने शव का शिनाख्त होने से इनकार करते हुए मृतक के सिख होने का अनुमान जताया तथा कहा कि मृतक के सर में छोटी पग्गी बंधा था तथा दाढ़ी बड़े-बड़े थे।
इस संबंध में सीआईएसएफ बोकारो के स्नाईपर डॉग ट्रेनर हेड कांस्टेबल जी अहमद ने कहा कि कुत्ता घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर बोकारो थर्मल की ओर रेल पटरी के समीप जाकर वापस लौट गया। अहमद के अनुसार यदि यह हत्या का मामला है तो अपराधी शातिर होगा। घटना के बाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु हत्या या आत्महत्या से जुड़ा है।
245 total views, 2 views today