युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में सिजुआ व् कतरास के असंगठित मजदूरों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 22 सितंबर को सिजुआ स्टेडियम में किया गया।
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सुदामा महतो ने कहा कि विगत दिनों असंगठित मजदूरों द्वारा बाघमारा विधायक तथा उनके गुर्गों द्वारा जोगता व् कनकनी साइडिंग में असंगठित मजदूरों का करोड़ों रुपए का मजदूरी गबन किया गया हैं।
जिसके विरुद्ध असंगठित मजदूरों द्वारा तेतूलमुड़ी डंप में मुंडन कंपनी जो विधायक की कंपनी है। उसके विरुद्ध असंगठित मजदूरों का बकाया करोड़ो रुपया मजदूरी का भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा की गई थी। उक्त बंदी को बगैर असंगठित मजदूरों को विश्वास में लिए उक्त आंदोलन को बीच में ही बेच दिया गया।
महतो ने कहा कि मजदूर प्रतिनिधि होने के नाते मैं यह सवाल पूछना चाहता हूं कि उक्त बंदी को स्थगित क्यों किया गया? मजदूरों का बकाया पैसा का क्या हुआ। मजदूर नेता कृष्णा राम ने कहा कि जोगता कनकनी साइडिंग में ₹800 प्रति टन की रंगदारी वसूलने वाले कौन हैं।
मजदूरों का रुपया 260 प्रति टन की दर से क्यों नहीं भुगतान किया जा रहा हैं? असंगठित मजदूर अब चुप नहीं बैठेंगे। उनका बकाया करोड़ों रुपया मजदूरी की राशि का भुगतान त्वरित रूप से कराया जाए?
महिला नेत्री अनीता देवी तथा मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ भ्रष्ट दलाल एवं रंगदार सिजुआ के युवाओं को आपस में लड़वा कर अपना उल्लू सीधा कर रहें हैं। कहा कि जोगता साइडिंग में मजदूरों का पैसा गबन किया जा रहा है?
असंगठित मजदूरों का हाल बेहाल हैं। सिजुआ के रहिवासी भीषण प्रदूषण को झेलने को विवश है और मजदूरों एवं युवाओं के हक को मारा जा रहा है। सिजुआ की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। असंगठित मजदूर रंगदार तथा दलाल प्रवृत्ति के लोगों को खदेड़ने का काम करेंगे।
मजदूर नेता शंकर दास ने कहा कि जोगता व् कनकनी साइडिंग में मजदूरों के पैसा को गबन करने वालो के विरुद्ध आर–पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। असंगठित मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मजदूरों का बकाया पैसा का भुगतान नहीं किया जाता है तो रंगदारों तथा दलालों के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
मौके पर लाल बहादुर पासवान, शंभू तूरी, बद्री भुईयां, सोनी देवी, किरण देवी, शोभा देवी, मनोज रजवार, सुशीला देवी, मिंटू सिंह, अनिल भुइया, राजू दास, सूरज गुप्ता, प्रताप चौहान, राजेंद्र दास, कैला पासी, संजीदा खातून, शंकर तूरी, रामजतन भुईयां, पप्पू तूरी,आदि
यशोदा देवी, प्रमोद भुईयां, चुन्नू सिंह, सोमरी देवी, नंदू दास, सुदर्शन सिंह, शोएब अंसारी, रजनी देवी, विकास चौहान, रंजय सिंह, मो साहिल अंसारी, सुनील हाड़ी समेत सैकड़ो असंगठित मजदूर उपस्थित थे।
99 total views, 3 views today