एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल 11 दिन की प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के लिए फ्रांस जाएंगे। यह ट्रेनिंग आगामी 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेनिंग फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और सोल्वेनिया में होगी। इसके पूर्व महाप्रबंधक अग्रवाल पांच दिन की ट्रेनिंग लेकर हैदराबाद से लौटे थे।
जीएम अग्रवाल ने बताया कि 21 अगस्त से 29 अगस्त तक हैदराबाद के आशकी सेंटर में एडवांस ग्लोबल टेक्नो मैनेजमेंट की ट्रेनिंग थी। इस कार्यक्रम में सीएसआर की ओर से कंपनी किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करे, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीएसआर की ओर से मोटर वाहन रिपेयरिंग, सिलाई, वेल्डिंग आदि की जो तकनीक है, उसे बेरोजगार युवाओं को दिया जाता है। ट्रेनिंग के बाद वैसे युवाओं को जॉब दिया जाता है।
ज्ञात हो कि ढोरी जीएम सीसीएल के एकमात्र महाप्रबंधक मे से हैं जिनका चयन उक्त प्रशिक्षण के लिए किया गया हैं। इसे लेकर ढ़ोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने 22 सितंबर को जीएम अग्रवाल को बुके देकर सम्मानित किया।
मौके पर पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, रंजीत कुमार व शैलेश प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक एके मिश्रा, मोहम्मद तौकीर आलम, माला कुमारी व शालिनी यादव, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
100 total views, 2 views today