ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते कई दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जलाशय का जलस्तर बढ़ने के कारण तेनु डैम का दो रेडियल गेट 21 सितंबर को खोला गया।
जानकारी के अनुसार रेडियल गेट खोलने से पूर्व तेनुघाट डैम डिविजन के नोडल पदाधिकारी अभिषेक पाल ने अलर्ट जारी किया। साथ ही बताया कि तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ कर 853.90 फीट हो गया है। जिससे प्रबंधन के अनुसार दो गेट से लगभग 6751,56/191.37 क्यूसेक/क्यूबेक मीटर प्रति सेकंड पानी का बहाव होगा। इस कारण तेनुघाट डैम का दो रेडियल गेट खोला गया है।
नदी तट के आसपास के रहिवासी दामोदर नदी की जल धारा से दूर रहें। उन्होंने बताया कि डैम का गेट खोले जाने से पहले दामोदर नदी के किनारे के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सजग कर दिया गया था। साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले रहिवासियों को सचेत कर दिया गया कि नदी किनारे नहीं जाए।
नोडल पदाधिकारी पाल ने बताया कि निरंतर हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम का दो रेडियल गेट खोला गया है। अगर इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो और भी गेट खोला जा सकता है।
134 total views, 1 views today