विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने निभाई सहभागिता
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतो में मिट्टी व् चावल की उगाही किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में विभिन्न प्रतिनिधि एकजुट होकर अंगवाली गांव के विभिन्न मुहल्ले में बैनर के साथ भ्रमण किया और मिट्टी के हांडी में घरों से मिट्टी व चावल की उगाही की।
बताया जाता है कि इस अवसर पर सर्व प्रथम नहर उस पार फिर नहर चौक, मध्य विद्यालय, स्कूल मोड़, काली मंदिर मोड़ आदि स्थलों पर जाकर दर्जनों घरों की गृहणियों से एक मुट्ठी चावल एवं आंगन की मिट्टी की उगाही कर इसे प्रखंड मुख्यालय में जमा किया गया। वहां से सीढ़ीवार केंद्रीय मुख्यालय तक पहुंचना है।
मौके पर उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार, पंचायत सचिव बरून ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, पंसस बोबी देवी, एचडब्ल्यूसी के सीएचओ शीला कुमारी, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत सचिव (प्रशिक्षु) राजेश गुप्ता, प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, भाजपा के सचिन कुमार मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, शैलेश खन्ना, आदि।
बैजनाथ रविदास, आंगनबाड़ी की उर्वशी मिश्रा, उषा देवी, अनीता देवी, मेनका देवी, संजू देवी, शकीला खातून, वार्ड सदस्य भोला राज, शिव कुमार, रीना कुमारी, महिला समूह की सोनाली, कुंती, ग्रामीण अजीत रविदास, गौतम पाल, आले नबी, मनोज रविदास, रॉकी कमार, सौरव मिश्रा आदि अभियान में शामिल थे।
110 total views, 1 views today