प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय भंडार में कार्यरत सीसीएल कर्मी की 25 वर्षीय पुत्री ने 20 सितंबर को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं। मृतका घटना के समय अपने आवास में अकेली थी।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के तीन नंबर आवासीय कॉलोनी के एक आवास में 20 सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे बीएंडके क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी की 25 वर्षीय पुत्री ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय आवास में वह अकेली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता प्रथम पाली ड्यूटी से जब दोपहर लगभग दो बजे वापस आकर आवास के अंदर गए तो बगल एडवेस्टस शीट कमरे में पुत्री को लोहे के एंगल कुंडी में गले में फंदे से लटका शव देखा। पिता द्वारा घटना की जानकारी पड़ोसियों को देने के बाद इसकी सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू तेनुघाट भेज दिया। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आरके राणा ने जांचोपरांत बताया कि घटना हत्या अथवा आत्महत्या से जुड़ा हैं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
सूत्रों की माने तो मृतका की माता का डेढ़ दो वर्ष पूर्व निधन हो गया है। एक भाई है जो ओडिसा में नौकरी करता है। आवास में मात्र पिता एवं पुत्री ही रहते थे। मृतका कोलकाता से अपनी पढ़ाई पूरी कर डेढ़-दो वर्ष से पिता के साथ आवास में रह रही थी।
157 total views, 2 views today