कसमार में आयोजित करम आखड़ा में जेबीकेएसएस अध्यक्ष ने भरी हुंकार
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) कसमार प्रखंड ईकाई की ओर से 19 सितंबर को कुरको मैदान में विराट करम आखड़ा का आयोजन किया गया। आखड़ा में प्रसिद्ध झुमर लोकगीत गायिका रेवती महतो की टीम द्वारा पारंपरिक करम झुमर गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कई स्थानीय युवतियों के टीमों द्वारा भी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने करम परब के उद्देश्य के बारे बताया। उन्होंने कहा कि करम जीव के सृजन का परब है। इसके हर नेग और नियम में नये जीव उत्पत्ति को बताता है। कुवांरी युवतियों को बाल्यावस्था से जीव के उत्पत्ति और पालन के बिषय पर बताता है।
जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा में हमारी पार्टी इसलिए जायेगी, क्योंकि झारखंड में स्थापित केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों की समस्याओं को रखने वाले सांसद नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो सांसद दीजिए, दिल्ली को हिला कर रख देंगे।
उन्होंने वाराणसी- कोलकाता सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के संबंध में कहा कि पूर्व से बगोदर, डुमरी, इसरी, गोविंदपुर होते वाराणसी -कोलकाता जीटी रोड है ही, फिर क्यों किसानों के कृषि योग्य भूमि को बर्बाद करने के लिए नये सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
इस दौरान जेबीकेएसएस नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव, अमर लाल महतो, भुवनेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, भाजपा के बिपीन मुंडा, बजरंग दल के कपिल रजक, जेबीकेएसएस के पिंकु कुमार, ईश्वर रजक, प्रेम चंद कालिंदी, सुखदेव राम आदि मौजूद थे।
312 total views, 2 views today