गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में 4 वर्ष पूर्व मुथूट फाइनेंस कंपनी से 55 किलो सोना लूट मामले में शामिल मामले के आरोपी हनी राज के हत्यारों को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 3 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ़्तार किया है।
सभी आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस मामले में पुलिस ने दो देसी पिस्टल, 240 जिंदा कारतूस और दो बाइक को बरामद किया है। सभी अपराधियों की पहचान वैशाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है।
पुलिस के अनुसार हाजीपुर में हुए लूट मामले में लूट की राशि के बंटवारें को लेकर बीते दिनों हनी राज की हत्या की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक कुमार (पिता बालेश्वर राय), विजय कुमार (पिता रामाशंकर राय), इंद्रजीत कुमार (पिता पिता विन्देश्वर राय) तीनों वैशाली जिले के ही रहने वाले हैं।
इस संबंध में वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने 19 सितंबर को बताया कि बीते 10 सितंबर को हनी राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार और डीआईओ की टीम ने करवाई करते हुए तीन अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से दो बाइक, 240 जिंदा कारतूस और दो देशी पिस्टल बरामद किया गया है।
210 total views, 2 views today