घुस लेते एएसआई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला के हद में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एएसआई का थाना परिसर में घुस लेते वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) विजयकांत यादव को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि पिछले दिनों एएसऐ यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह थाना परिसर के स्वागत कक्ष में पुलिस वर्दी में किसी व्यक्ति से पैसे ले रहा है। वह व्यक्ति उक्त पुलिस अधिकारी के बगल में बैठा है, तथा काले बैग से निकाल कर पैसे दे रहा है।

वीडियो वायरल होने पर एसपी शर्मा ने वायरल वीडिओ की सत्यता और पैसे के लेनदेन की जांच कराई। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को आदेश दिया कि पिछले दिनों सोशल मिडिया पर बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में वर्दी पहने पुलिस पदाधिकारी द्वारा आम व्यक्ति से प्रत्यक्ष रूप से पैसा लेते हुए विडियो वायरल हुआ एवं फोटो में वहीं पर एक अन्य पुलिस पदाधिकारी भी वर्दी पहन कर बैठे दिख रहे हैं।

पदाधिकारी के इस कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई है। इस संदर्भ में जाँच कर जाँच प्रतिवेदन समर्पित करें। एसपी से प्राप्त निर्देश के बाद एसडीपीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि एएसआई यादव बेंगाबाद थाना में पदस्थापित है।

उनका एक व्यक्ति से रूपये लेते वायरल फोटो को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि एएसआई विजय कान्त यादव बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में कुर्सी पर बैठे हैं। उनके समक्ष तीन व्यक्ति बैठे हैं। पुलिस अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव (वर्तमान में सेवानिवृत्त) भी बैठे हैं। एएसआई यादव अपने समक्ष बैठे एक व्यक्ति से रुपये मांगते दिख रहे हैं।

उसके बाद उक्त व्यक्ति अपने पास रखे काले रंग का बैग से कुछ रूपये निकाल कर एएसआई यादव को दे रहा है। एएसआई यादव द्वारा उक्त व्यक्ति से लिया रुपया उनके हाथ में स्पष्ट दिख रहा है। यादव वर्दी पहने हैं और थाना में अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित है।

उसी दौरान उनके द्वारा उपर्युक्त कृत्य किया गया है, जो उनके भ्रष्ट आचरण, अनुशासनहीनता, स्वेच्छयाचारिता एवं कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है। उनके उपर्युक्त कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इनके उपर्युक्त कृत्य/भ्रष्ट आचरण के लिए सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबन करने की अनुशंसा की गई है।

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह द्वारा वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई यादव को निलंबित करने का आदेश दिया। कहा गया कि यादव जीवन यापन भत्ता पर निलंबित रहेंगे। इस दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र गिरिडीह होगा।

 155 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *