एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के भंडारगढ़ा में हर घर नल जल योजना का कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 17 सितंबर को निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में पंसस खान ने भंडारगढ़ा में जल जीवन मिशन योजना की गति बेहद धीमी बताया। इस अवसर पर पंसस ने ग्रामीणों से मिलकर हर घर नल जल कार्य के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि इस गांव में सिर्फ बोरिंग कर एक माह से छोड़ दिया गया है।
बोरिंग के आगे एक इंच काम नहीं बढ़ा है। कहा कि उक्त गांव के दो स्थानों पर केवल टावर टंकी लगाकर छोड़ दिया गया है। गांव में करीब डेढ़ सौ से अधिक घरों तक नल का कनेक्शन दिया जाना है, जबकि एक भी घरों में कनेक्शन नहीं दी गई है।
पंसस खान ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ठिकेदारों की लापरवाही और सुस्त रवैये के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है। ठिकेदार द्वारा कई टोलों में अभी तक बोरिंग भी नहीं कराई गयी है।
157 total views, 3 views today