गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 16 किलोमीटर दूर सुदूर देहात शीतल भकुरहर ग्राम के मुरारी प्रसाद सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई हैं।
ज्ञात हो कि, लगभग 30 वर्ष पूर्व मुरारी प्रसाद सिंह ने गांव में एक निजी प्राइमरी विद्यालय से शुरुआत की थी। उक्त विद्यालय का नाम उन्होंने एमपीएस एकेडमी रखा और 30 वर्ष की अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज जिले के एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में पहचान बनायी है। वर्तमान में उक्त विद्यालय का अपना पक्का मकान और बच्चों को खेलने के लिए अपना मैदान है।
बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) से अच्छे नंबरों से पास हो रहे हैं। वर्तमान में उक्त विद्यालय में 2000 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।
वैशाली जिले के किसी भी अन्य सीबीएसई निजी विद्यालय से यहां कम फ़ीस में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काम करनेवाले मुरारी प्रसाद को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से उक्त गांव वाले अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
461 total views, 3 views today