कुर्ला स्टेशन पर गिरा यात्री सही सलामत पहुंचा अपने घर
मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबई की लाइफ लाइन कहलाने वाली लोकल ट्रेन की यात्रा के दौरान अचानक एक यात्री कुर्ला स्टेशन पर उतरा और संभालने से पहले प्लेटफार्म पर गिर कर बेहोश हो गया। इस दौरान कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल मुकेश यादव ने आनन -फानन में उस यात्री को उपचार के तौर पर तुरंत सीपीआर दिया।
इससे उसकी हालत में कुछ सुधार को देखते हुए आरपीएफ (RPF) के वरिष्ठ अधिकारी पांचूराम मीणा और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी वाल्मीक सार्दुल की टीम ने उस यात्री को कुर्ला पश्चिम के भाभा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मुकेश यादव के उपचार की सराहना की।
गौरतलब है कि कुर्ला के भाभा अस्पताल में डॉक्टरों की जांच से पता चला कि यात्री को बेहोशी का दौरा पड़ा था। बहरहाल, इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने अन्य जानकारियां भी हांसिल कर ली थी। चेंबूर के घटला निवासी नीलेश कमलेश केमले (45) ने सुबह करीब 11 बजे चेंबूर से लोकल ट्रेन में चढ़े और खुद को असहज महसूस करते हुए उन्होंने कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर उतर गए।
क्योंकि उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी और सीने में काफी दर्द था। कुर्ला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल मुकेश यादव और जीआरपी के प्रधान आरक्षक दादासाहेब पाटिल की नजर लोकल ट्रेन से उतारते हुए नीलेश केमले को देखा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 7 पर काफी भीड़ थी, बावजूद इसके आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की नजर प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिरते हुए यात्री को देखा और दौड़े हुए आया और तुरंत उसे सीपीआर दिया।
इसके बाद कुछ रहत मिलने के बाद यात्री उठा और कांस्टेबल ने उसे पानी दिया। इस बात की जानकारी दोनों जवानों ने अपने -अपने वरिष्ठों को दी। इसके बाद दोनों अधिकारीयों के तालमेल के बाद यात्री को कुर्ला पश्चिम के भाभा अस्पताल में ले जाया गया। भाभा अस्पताल के डॉक्टर ने समय पर सीपीआर (CPR) का उपचार करने के लिए दोनों जवानों की सराहना की। इसके बाद यात्री नीलेश केमले को सामान्य होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। यह घटना दो दिन पूर्व की है।
133 total views, 1 views today