दिव्यांग टिंकी को सरकार से मिला व्हील चेयर

दिव्यांग संघ के सुसेन दत्ता एवं मंत्री चंपई सोरेन की हो रही सराहना

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड क्रमांक एक निवासी हरलाल गोप की दिव्यांग पुत्री (चलने से असमर्थ) टिंकी कुमारी को राज्य सरकार की ओर से व्हील चेयर प्रदान किया गया है। इससे उसके परिजन काफी हर्षित हैं।

बता दें कि, टिंकी का पूरा परिवार काफी दिनों से परेशान थे। गांव के ही एक व्यक्ति मुमताज आलम ने बेरमो प्रखंड मुख्यालय फुसरो में संचालित संघर्षशील दिव्यांग संघ के सुसेन दत्ता को इसकी जानकारी दी। सुसेन ने त्वरित कार्यवायी करते हुए राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था।

सुसेन द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में मंत्री सोरेन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त बोकारो को इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। तत्पश्चात उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और पेटरवार प्रखंड कार्यालय को दिव्यांग टिंकी को अविलंब व्हील चेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि बोकारो उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के बाद पेटरवार प्रखंड की सीडीपीओ सोनी गुप्ता ने दिव्यांग टिंकी को व्हील चेयर सौंपा। इसे लेकर सीडीपीओ सोनी कुमारी ने 16 सितंबर को प्रहरी संवाददाता को बताया कि उन्होंने विभागीय निर्देश का पालन करते हुए तुरंत व्यवस्था कर व्हील चेयर अंगवाली भेजवाए, जिसे वहां के पोषक क्षेत्र आंगनवाड़ी बांधधार की सेविका उर्वशी मिश्रा ने दिव्यांग टिंकी को परिवार की उपस्थिति में व्हील चेयर सुपुर्द किया और सामने बिठाया भी। मौके पर दिव्यांग टिंकी की मां सुलोचना देवी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

इस तरह दिव्यांग संघर्ष समिति के सुसेन दत्ता के प्रयास, मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश तथा प्रशासनिक व्यवस्था की तत्परता की खूब सराहना की जा रही है। उक्त परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए सबो को साधुवाद दिया है।

 470 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *