एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यात्रा के दौरान झारखंड के राज्यपाल कुछ समय के लिए बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित वव विभाग के गेस्ट हाउस में ठहराव किया। यहां उनका स्वागत बोकारो जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने किया।
जानकारी के अनुसार राज्य के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन 16 सितंबर की देर शाम कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में ठहराव किए। जहां उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बोकारो जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल राधाकृष्णन ने अपने रांची यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए ठहराव किए थे। मौके पर जिला एवं अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today