एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में 16 सितंबर को भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा सहित सैकड़ो माले कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित माले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा परेशान हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तिकड़मों के जरिए बिहार के माहौल को खराब करना चाहते हैं, इसलिए वे बार-बार बिहार आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र के जरिए आरएसएस के एजेंडा को देश पर थोपना चाहती है। साथ हीं चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश का मूड इंडिया के साथ है, और जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का नारा हर घर का नारा बन गया है।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने की। इस अवसर पर जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, अनील चौधरी, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, गंगा पासवान, लक्ष्मी साह, फिरोजा बेगम, बंदना सिंह, राजकुमार पासवान, सुनील कुमार, सत्यनारायण महतो, रौशन कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, जयंत कुमार, खुर्शीद खैर, लोकेश राज आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त बैठक में महिला संगठन ऐपवा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने, आगामी 30 सितंबर से दिल्ली में शुरू हो रहे ऐपवा राष्ट्रीय सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने, माले के सदस्यता, लोकयुद्ध सदस्यता में बृद्धि करने, नवीकरण करने, शाखा, पंचायत एवं लोकल सम्मेलन करने समेत अन्य राजनीतिक एवं सांगठनिक निर्णय लिया गया। इससे पूर्व बैठक की शुरूआत वरिष्ठ दिवंगत नेता कॉ राजाराम को मौन श्रद्धांजलि से की गयी।
87 total views, 2 views today