ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में मुखिया की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट अंतर्गत स्थानीय पंचायत भवन में मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया द्वारा स्वच्छता के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
मुखिया ने उपस्थित जनों को बताया कि स्वच्छता हमें अपने घर के साथ ही साथ अगल बगल में भी रखना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ रहते हैं और बीमारी हमसे दूर हो जाती है। इसलिए हमें अपने आस पास स्वच्छ रखना चाहिए और आस पड़ोस को भी इसके बारे में बताना चाहिए।
कार्यशाला में पेटरवार प्रखंड समन्वयक रुद्रेश्वर शर्मा द्वारा साफ सफाई के विभिन्न आयामो पर तथा पंचायत में चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दिया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा कंचन सहाय, बबीता श्रीवास्तव, मोनालिका कुमारी, पंचायत की उप मुखिया सहित कई अन्य मौजूद थे।
140 total views, 2 views today