जिला परिषद की सामान्य बैठक में सभी प्रखंडों में पुस्तकालय निर्माण पर सहमति

समस्या समाधान को लेकर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिषद सभागार में 16 सितंबर को जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्षा सुनीता देवी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी), जिला परिषद उपाध्यक्षा, धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि समेत सभी जिप सदस्य, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक की शुरूआत जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी कीर्तीश्री ने जिला परिषद के पिछली बैठक के बाद से हुए प्रगति कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जिप सदस्यों की अनुशंसा पर सभी क्षेत्रों में 150 चापाकलों का अधिष्ठापन कार्यालय द्वारा कराया गया है।

जिससे शुद्ध पेयजलापूर्ति आमजनों को उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि 13 स्थानों पर सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का अधिष्ठापन किया गया है। जिससे लगभग 200 एकड़ भूमि पर सिंचाई कार्य हो रहा है। वहीं 30 स्थानों पर जलमीनार का अधिष्ठापन किया गया है। 29 स्थानों पर स्नान घाट का निर्माण तथा मरम्मति कार्य कराया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के कनवर्जेंस से चास स्थित जिला परिषद मॉल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है, जिसमें 7 हजार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध है। यहां 100 छात्रों ने पुस्तकालय में निबंधन भी करवाया है। इसके अलावा रविंद्र भवन एवं डाक बंगला का मरम्मति कार्य, क्षेत्रों में पीसीसी सड़क, नाली निर्माण तथा अन्य कई कार्यों का निष्पादन किया गया है।

उक्त सभी कार्यों की तस्वीर सदस्यों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी दिखाया गया। इस पर जिप अध्यक्षा सुनीता कुमारी, बबीता देवी समेत सभागार में उपस्थित जिप सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

सामान्य बैठक में डीडीसी ने सभी सदस्यों को 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित योजनाओं यथा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सड़कों का निर्माण, सौर उर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई का निर्माण, महिलाओं के लिए क्लस्टर स्तरीय सुविधा भवन का निर्माण, आदि।

तालाबों का निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, सोलर कोल्ड स्टोरेज, ब्लाक स्तरीय पुस्तकालय, चेक डैम, सैर स्ट्रीट लाइट, स्कूल और आंगनबाड़ी के लिए पानी की सुविधा, बच्चों का पार्क, खेल का मैदान, एसएचजी महिलाओं के लिए माइक्रो प्रोसेसिंग यूनिट, बाजरा प्रसंस्करण इकाई के संबंध में क्रमवार जानकारी दी। डीडीसी ने सभी जिप सदस्यों को अपनी आवश्यकता एवं प्राथमिकता के अनुरूप योजना से संबंधित अनुशंसा पत्र अविलंब कार्यालय को समर्पित करने को कहा।

इस अवसर पर सभी जिप सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय निर्माण को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की। कहा कि इससे क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा। बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी सभी सदस्यों को दी गई। सभी सदस्यों द्वारा पूछे गए कुल 194 प्रश्नों का उत्तर, उसका अनुपालन तथा वर्तमान स्थिति से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अवगत कराया।

बैठक में सीएसआर के तहत कार्य के लिए जिप सदस्यों को अनुशंसा जिला स्तरीय समिति को करने, प्रखंड स्तरीय बैठक एवं कार्यक्रमों में जिप सदस्यों को आमंत्रित करने, ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कई बिंदुओं पर भी विस्तार से सदस्यों ने चर्चा की। इसे लेकर जिप अध्यक्ष एवं डीडीसी ने जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने आदिवासी आवासीय विद्यालय टुगड़ी में छात्रों के लिए सुविधा को बेहतर करने, जिले में खनन परिवहन कार्य से संबंधित वाहनों में ओवर लोडिंग पर कार्रवाई करने को संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

उपाध्यक्ष बबीता देवी ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा। उन्होंने खनन लिज से संबंधित जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली और लीज धारकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में धनबाद सांसद प्रतिनिधि ने सर्वे सेटलमेंट का कार्यालय धनबाद में संचालित है। इसके अलावा बोकारो जिले में कैंप कार्यालय संचालित है, उसे सक्रिय करने को लेकर भूमि के प्लाट संख्या, खाता संख्या से संबंधित कार्यों को स्थानीय स्तर पर निष्पादित करने की बात कहीं।

बोकारो विधायक प्रतिनिधि ने जिले के जर्जर बिजली के तार एवं पोल को बदलने के दिशा में कार्य करने एवं राज्य को इससे संबंधित प्रेषित सूची की कॉपी प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की बात कहीं।

चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि बोकारो जिले में मानसून की बेरूखी से पर्याप्त बारिस नहीं हुई है, जिससे धन रोपनी का काम काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने सदन के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों को अकाल (सूखा) क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कहीं। जिस पर सभी जिप सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।

मौके पर उपरोक्त के अलावा सभी जिप सदस्य, धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि जयदेय राय समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 298 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *