प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के आलोक में 14 सितंबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर ग्राम सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में विगत माह आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सरकारी कर्मियों द्वारा बीएलओ द्वारा पंचायत के घर घर जाकर किए गये मतदाता सूची की सर्वे के तहत मृत, पलायन, डबलिंग आदि मतदाताओं के नामों का सत्यापन, मुख्यमंत्री पशुधन योजनाओं का चयन, छूटे हुए पेंशनधारियों के नाम के साथ आधार एवं मोबाईल नम्बर जोड़ना, डीएम्एफटी के अधीनस्थ कंट्रक्शन ऑफ बिल्डिंग (सीएलएफ) पर चर्चा की गयी।
ग्रामसभा में अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत सचिव वरुण कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, प्रशिक्षु पंचायत सचिव राजेश कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार नायक सहित सेविका संजू देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, आदि।
उषा देवी, मेनका देवी, जमीला खातून, वार्ड सदस्य भोला राज, शिव कुमार चटर्जी, विवेक मिश्रा, पंसस प्रतिनिधि अजित रविदास, गौतम पाल, आले नबी अंसारी, रॉकी कमार, सुरेश रविदास, सौरव कुमार मिश्रा सहित कई मुहल्ले की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
165 total views, 2 views today