पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भुसाढ गांव का किया दौरा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के भूषाढ़ गांव में सरकार की हर घर नल जल योजना ठीकेदार की मनमर्जी से अबतक अधूरा है। सूचना के बाद कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 13 सितंबर को भुसाढ़ गांव का दौरा किया।
इस संबंध में पंसस खान ने कहा कि यहां कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। खान ने कहा कि नल जल ठिकेदार की मनमानी का आलम यह है कि टावर की सीढ़ी के उपरी हिस्से को रस्सी से बांध दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सीढ़ी में एंगल और नट बोल्ट लगाकर रखना चाहिए, लेकिन इसे रस्सी से बांधकर छोड़ दिया गया है। सीढ़ी को रस्सी से बांधकर छोड़ देने से दुर्घटना होने की संभावना है। बताया गया कि कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।
काम शुरू हुए करीब दो माह से अधिक समय हो गया। इतने समय में अभी तक शिर्फ बोरिंग कर टावर खड़ा किया गया है। पाईप बिछाकर कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है। कई घरों में अबतक कनेक्शन नहीं दी गई है। नल जल योजना के तहत अभी तक हर घर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाया है।
225 total views, 1 views today