विजेता को 10 हजार एवं उपविजेता टीम को 6 हजार नगद पुरुस्कार मिला
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा नगर फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुवा सेवा नगर स्पोर्टिंग एसोशिएसन संघ के सौजन्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार फाइनल मैच किशोर संघ और गुवा साई टीम के बीच खेल गया। जिसमें किशोर संघ के खिलाड़ी सुमित बेहरा ने पहला गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाया। विजेता टीम को दस हजार नगदी तथा मैन ऑफ द मैच सुमित बेहरा को मिला। उप विजेता गुवा साई टीम को 6000 रुपया नगद व ट्रॉफी मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव एवं एसआई परेश रजवार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की।मुख्य अतिथि गुवा थाना प्रभारी यादव ने फुटबॉल को किक मार कर खेल का शुभारंभ किया। थाना प्रभारी ने विजेता व उपविजेता की सराहना व धन्यवाद देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अच्छी भावना से निरंतर खेलना चाहिए।
मित्रवत एवं सद्भावना से खेलने से आगे भी खिलाड़ियों का पहचान बनता है। उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर स्वास्थ्य रहता है। खेल से पहचान और दोस्ती बढ़ती है। इस मौके पर पीसी राणा, टीमू गोच्छाईत, संजू गोच्छाईत, रमेश चटर्जी, राहुल गोच्छाईत, प्रीतम गोच्छाईत, नरेश दास, गणेश मिश्रा व अन्य उपस्थित थे। रेफरी बंसत दास व चुन्नू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
127 total views, 2 views today