प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के ढोरी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 8 सितंबर को राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उक्त विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, सचिव सुमित बंसल, सदस्य अमित सिंह एवं प्राचार्य परमानंद सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के आचार्य और दीदी ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में बताया।
बच्चों को बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण का प्रभाव हमारे जीवन में किस प्रकार पड़ता है यह समझने की जरूरत है। इस अवसर पर हो रही लगातार बारिश ने भी आज के कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाने का काम किया। अंततः शांति पाठ के साथ आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।
187 total views, 1 views today