एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संपन्न डुमरी विधानसभा उपचुनाव मे झारखंड मुक्ति मोर्चा के जीत की खुशी मे 8 सितंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में फुसरो मे समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाया। इस अवसर पर झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष मदन महतो के नेतृत्व मे विजय जुलूस निकाला गया।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बीते पांच माह पूर्व इलाज के दौरान हुई मौत की वजह से बीते 5 सितंबर को डुमरी विधान सभा क्षेत्र मे उपचुनाव कराया गया। जिसमे झामुमो (इंडिया गठबंधन) के उम्मीदवार बेबी देवी ने आजसू (एनडीए) पार्टी के उम्मीदवार यशोदा देवी को 17153 वोटो के अंतर से शिकस्त दी।
बेबी देवी की जीत की खुशी मे फुसरो मे विजय जुलूस निकाल कर झामुमो कार्यकर्ताओ ने जमकर पटाखा फोड़ा एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
इस अवसर पर झामुमो नेता मदन महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव मे उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को तहे दिल से साधुवाद देता हूँ। डुमरी की जनता ने बेबी देवी को जिताकर स्वर्गीय जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्वांजलि दी है। उन्होने कहा कि डुमरी की जीत स्वर्गीय जगरनाथ महतो उर्फ टाइगर को सच्ची श्रद्धांजलि है।
112 total views, 1 views today