प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बीते 7 सितंबर की संध्या हुई सड़क हादसे में मृत सीसीएल कर्मी के आश्रित को नियोजन दिए जाने की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों के अड़ियल रवैये के बाद आख़िरकार प्रबंधन को नरम रुख अख्तियार करना पड़ा। प्रबंधन ने दूसरे दिन 8 सितंबर को मृतक के विधवा को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा इसके बाद मृत कामगार का शव क्षेत्रीय अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेज दो परियोजना में इलेक्ट्रीकल हेल्पर केटेगरी दो के पद पर कार्यरत 34 वर्षीय प्रेम भुइयां का बीते 7 सितंबर की देर शाम गोमियां-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा डीएवी जूनियर विंग के पास कोयले से लदी हाइवा डंपर के चपेट में आने से घटना पर ही मौत हो गया था।
इसके बाद शव को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल से लगभग 20 घंटे बाद 8 सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे अस्पताल परिसर में मजदूर प्रतिनिधियों, प्रबंधन व् प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय समझौता वार्ता हुई, जिसमें मृत कर्मचारी की विधवा सीमा देवी को जीएम डीके गुप्ता द्वारा प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके बाद शव को स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
मौके पर वार्ता में मजदूर प्रतिनिधि आरकेएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एटक के गुलाबचंद महतो, भामसं के रामेश्वर कुमार मंडल, जमसं के अशोक रविदास, कामोद प्रसाद, दीपक कुमार, एचएमकेयू के शमशुल हक, सिस्टा के रमेश पासवान, अजय रविदास सहित जीएम डीके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ बी के झा, स्वांग पीओ एके तिवारी, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनंत कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के बाद महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि कंपनी प्रावधानों के अनुरूप जितना जल्द मृत आश्रितों के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरत के कागजात जमा कर दिया जाता है उतना ही जल्द नौकरी प्रक्रिया शुरू कर दी जायगी।
जानकारी के अनुसार मृतक कर्मचारी प्रेम भुईयां ढोरी रीजनल अस्पताल में सास को ईलाज हेतू भर्ती कराकर हीरो पैशन प्रो बाईक से गोविंदपुर आवास वापस लौट रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित होकर हाइवा डंपर के निचे आने से उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी।
155 total views, 2 views today