राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल प्लांट में सेमिनार का आयोजन किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 8 सितंबर से 3 महीने का जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसमें 8 सितंबर को सर्वप्रथम डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में सतर्कता विभाग बोकारो थर्मल द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।
उद्घघाटन मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान एन के चौधरी, वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एवं एम) एस एन प्रसाद, महाप्रबंधक (विद्युत) एस भद्रा, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एस भट्टाचार्य, उपमहाप्रबंधक (प्रशासनिक) बी जी होलकर ने संयुक्त रूप से किया।
सेमिनार कार्यक्रम में सतर्कता विभाग के उप प्रबंधक तारीक सईद ने स्लाइड शो के माध्यम से लोकहित प्रकृटिकरण एवं मुखबिर का संरक्षण संकल्प 2004 नियम के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में परियोजना के सभी उप महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक ए एस अशरफ, शकील अहमद व् शाहिद इकराम इत्यादि का योगदान रहा।
122 total views, 1 views today