गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद मनोज शुक्ला, जिले की एकमात्र कांग्रेसी विधायक प्रतिमा दास और प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया सचिव राजकिशोर चौधरी के साथ कुछ अन्य कांग्रेसी नेता जिले में मृतप्राय कांग्रेस में नई जान फूंकने में लगे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों वैशाली जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक पूनम पासवान के नेतृत्व में राहुल गांधी के भारत जोरो यात्रा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हाजीपुर स्टेशन से शहर के गांधी चौक तक मार्च निकाला रहिवासियों को राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान का मतलब बताया। वहीं 8 सितंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय दिघी में जिला अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया सेल सचिव राजकिशोर चौधरी ने कहा कि देश में महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी चरम पार कर गया है। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवा की बढ़ती कीमतों की वजह से आम जनों को इलाज में परेशानी हो रही है लेकिन केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री और अन्य मंत्री का पूरा ध्यान चुनाव पर लगा है।
देश में विकास के बजाय सरकार देशवासियों में धर्म के नाम पर नफरत फैला रही है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागृत करने का काम कर रहे है। प्रेस वार्ता में कांगड़ा के जिला महासचिव गौतम मिश्रा, विदेशीलाल राय सहित अन्य नेतागण शामिल थे।
184 total views, 2 views today