रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ पंचायत वासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में पंचायत वासियो ने कसमार के अंचल अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।
अंचल अधिकारी को प्रेषित पत्र के अनुसार मधुकरपुर के खाता संख्या 139, प्लॉट संख्या 3189 का ज़मीन सरकारी है। उक्त ज़मीन को दबंगता दिखाते हुए मधुकरपुर के मुकेश साव पिता प्रफुल साव अपना ज़मीन बताकर वहां घर बना रहे थे।
इसकी सुचना पाते ही पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत कुमार पांडेय, उप प्रमुख संजू कुमारी, पैक्स अध्यक्ष गणेश कुमार नायक, ग्रामीण रहिवासी कोग्रेस महतो, लदरू मुंडा, जितेंद्र कुमार महतो, प्रकाश कुमार, प्रमोद कुमार नायक आदि ने अवैध कब्ज़ा को मुक्त कराने की मांग की है।
उक्त पत्र को स्थानीय पंचायत के मुखिया द्वारा जांच एवं कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया है। पत्र की प्रति गोमियां विधायक, कसमार प्रखंड प्रमुख और थाना प्रभारी को प्रेषित किया गया है।रहिवासियों के अनुसार उक्त ज़मीन की घेरा बंदी से एक ओर पैक्स भवन, पशु चिकित्सालय भवन आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा।
बताया जाता है कि ग्रामीणों के आवेदन पर थाना द्वारा काम को रोक दिया गया है। उक्त ज़मीन गैर मजारुआ है या रैयती प्लॉट यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दूसरा ओर मुकेश नायक का कहना है कि उक्त जमीन का रसीद पहले यानी 2012 से पहले कटा था, लेकिन उसके बाद बंद हो गया है।
278 total views, 2 views today