मुश्ताक खान/ मुंबई। झारखंड दिवस मनाने की तैयारियों जोरों पर चल रही है। इसके तहत झारखंडी एकता संघ की विशेष बैठक 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में आगामी 25 नवंबर को होने वाले झारखंड दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में विशेष रूप से उपाध्यक्ष आकाश जैन, सचिव संतोष कुमार के अलावा 20 अन्य सक्रिय सदस्य शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा पश्चिम रेवलीमेशन से सटे प्रेरणा हॉल स्थित ओएनजीसी के सी वन में होने वाली इस बैठक में झारखंड दिवस समारोह की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम पर चर्चा होगी। क्योंकि इस बार झारखंड सरकार के गृह सचिव के अलावा कई आईपीएस, आईएएस, आईआरएस और शासन, प्रसासन के गणमान्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी सरकारी व गैर सरकारी गणमान्यों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर 28 अक्टूबर की शाम बैठक होगी। इस बैठक में 13वां झारखंड दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए अध्यक्ष असलम शेख, उपाध्यक्ष आकाश जैन, संगठन सचिव विजय प्रसाद, खजांची ताजुद्दीन अंसारी, सक्रिय सदस्य विनोद प्रसाद, सदरूल शेख आदि मौजूद रहेंगे।
430 total views, 1 views today