विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बाजे गाजे के साथ धूमधाम से बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल थे।
नंद के आंनद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महापर्व जन्माष्टमी 6 सितंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत के कृष्णा मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी को लेकर सुबह से मंदिरो में भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। दिन भर उपवास रख कर भक्तों ने सृष्टि के पालनहार लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर उनका आह्वान किया।
जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी को लेकर मंदिरो की सजावट आर्कषक तरीके से किया गया था। कहीं-कहीं मंदिरो में भगवान कृष्ण के बाल स्वरुप को झूले में बिठाकर भक्त झूला रहे थे। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र में जन्माष्टमी को लेकर आस्था और भक्ति के गंगा में भक्तों की भीड़ गोते लगाते रहे और उनका पूजा-अर्चना किया।
जन्माष्टमी को लेकर सारा दिन उत्साह उमंग का नजारा रहा। इस दौरान जब शाम हुआ, तो कई मंदिरो में भजन-र्कीतन का आयोजन किया गया। डीजे में भक्ति गीत बजाकर बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहां पहले पहर में पूजा-अर्चना किया गया तो शाम में भजन संध्या का आयोजन से भक्तगण भाव विभोर होते रहे।
इस अवसर पर कृष्ण मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। क्षेत्र के कृष्ण मंदिरो में भजन संध्या के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। देर रात मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्म का जब शुभ मुर्हुत आया और घंटे-घड़ियाल बजने शुरु हुए, हर कोई सृष्टि के पालनहार के जन्म लेने का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।
मौके पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, स्थानीय पंचायत के मुखिया बलराम रजक, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, छोटू, दीपक कुमार, विनय कुमार, रामदेव प्रसाद, जुगल नायक सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
351 total views, 2 views today