महाराष्ट्र के गोविंदा पथक देंगे इसरो के वैज्ञानिकों को खास सलामी

दही हांडी, जन्माष्टमी के जश्न में शामिल होंगी अभिनेत्री अमीषा पटेल

विजेता बाल गोपाल मंडल को 11,11,111 लाख का इनाम -एड. रवि व्यास

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गोकुलअष्ट्मी के पावन अवसर पर मीरा भायंदर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट रवि व्यास अपनी संस्था नरसिम्हा चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये इस साल विजेता बाल गोपाल मंडल को 11,11,111 लाख रुपए के इनामी राशि की घोषणा की है। इनमें सबसे पहली 10 थर की दही हांडी लेकर आ रहे है, जो सुबह 9 बजे गोविंदाओ के साथ पूरे जोर शोर से लगाई जा रही है। जिसमें 11,11.,111 की इनामी राशि रखी गयी है।

जिसमें महाराष्ट्र का प्रसिद्ध जय जवान गोविंदा पथक इस बार 10 थर की चुनौती को पूरा करेगा। वही पहले 9 थर लगाने वाले पथक को 5,55,555, दूसरे 9 थर लगाने वाले गोविंदा मंडल को 2,22,222 साथ ही तीसरे 9 थर लगाने वाली टोली को भी 2,22,222 और आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगा, पूरी दुनिया के साथ अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराते चंद्रयान मिशन की थीम पर बनाई गई दही हांडी। पूरे भारत के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचा देने वाली फिल्म गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस साल गोविंदाओं के साथ मीरा रोड की दही हांडी में गदर मचाने आ रही है।

साथ ही अभिनेत्री दीपिका सिंह सहित फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी शिरकत करेंगे। देश के अमृतकाल के मौके पर दुनिया की सबसे प्रभावशाली शख्सित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले 9 साल में इस देश के लिए जो समर्पण दिखाया है, उसकी झांकी भी इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।

 276 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *