न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में शास्त्रीनगर फुसरो स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल मे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बारिश होने पर भी छात्र-छात्राओं के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आयी।
शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव महारूद्र नारायण सिंह और निदेशक सुषमा सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि आज आप यहाँ हैं कल कहीं और होंगे। इसीलिए अपने भविष्य के प्रति आपको जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में शिक्षक को सम्मान देना आपका धर्म है।
कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए विद्यालय की प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को साधुवाद देकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। कहा कि छात्र भविष्य के निर्माण में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। एक शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण अंग होता है जो समाज को शिक्षित करने का कार्य करता है। इस अवसर पर शिक्षिक- शिक्षका सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today