संतान के सुख के लिए किया जाता है गणेश चौथ व्रत
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित आर एस तिवारी के आवास पर गणेश चतुर्थी का व्रत पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न हुई। यहां उपस्थित दर्जनों गणमान्य जनों ने चतुर्थी का श्रवण किया।
ज्ञात हो कि चौथ का दिन गणेश भगवान को समर्पित होता है। इस दिन विघ्नहर्ता गणेश की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्ट भी दूर हो जाते हैं। वैसे तो गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आता है, लेकिन साल में माघ, श्रावण, मार्गशीर्ष और भाद्रपद के महीने में आने वाली श्रीगणेश चतुर्थी व्रत का खास महत्व है।
इस दिन गणपति के एकदंत रूप की पूजा की जाती है। भादो महीने की इस चतुर्थी को व्रत रखने से सब तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है और इच्छा पूरी होती हैं। संतान सुख पाने और लंबी आयु के लिए माताओं को यह व्रत जरूर रखना चाहिए।
भगवान गणेश के भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और चंद्रमा का दर्शन करने के बाद व्रत तोड़ते हैं। व्रत रखने वाले भक्त फलों का सेवन करने के अलावा साबूदाने की खिचड़ी, मूंगफली और आलू भी खा सकते हैं। गणेश जी का व्रत रखने के दौरान इन नियमों का पालन जरूर करें।
182 total views, 2 views today