मिस्टर झारखंड को भाजपा नेता ने स्मार्ट वाच देकर किया सम्मानित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता सह शान्ति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने चयनित मिस्टर झारखंड को स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो रेलवे गेट निवासी स्वर्गीय संतोष चौहान व् अमलो परियोजना की फीडर ऑपरेटर चरकी कुमारी का पुत्र प्रथम चौहान को भाजपा नेता सिंह ने एक सितंबर को स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया।

बताते चले कि, प्रथम चौहान ने पढ़ाई करते-करते मॉडलिंग कर मिस्टर झारखंड का ख़िताब हासिल किया है। रांची में आयोजित बॉबी इंटरटेनमेंट के तीन दिवसीय कार्यक्रम में उन्हें दो इंटरनेशनल टाइटल की विजेता सह क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म सह आयोजन की निर्णायक अंजेला मेरीना तिर्की और मुख्य अतिथि ऋषभ सिन्हा व आयोजक मृत्युंजय कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मिस्टर झारखंड प्रथम चौहान ने बताया कि उसने मैट्रिक की पढ़ाई आरडीपीएस स्कूल फुसरो से की। 12वीं की पढ़ाई बीडीए कॉलेज पिछरी से करने के बाद रांची से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा हैं। उसे मॉडल बनने की प्रेरणा अपनी छोटी बहन सह 2022 में रॉयल प्रोडक्शन हाउस के कार्यक्रम में मिस इंडिया बनी मुस्कान चौहान से मिली। वैसे उसे 8वीं कक्षा से ही इसमें रूचि थी। स्कूल के कार्यक्रमों में वह भाग लेता था।

उसने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले और दूसरे दिन ग्रुपिंग हुआ, जिसमे वाक सहित अन्य परीक्षा ली गई। फिर टैलेंट राउंड हुआ। वहीं अंतिम दिन ग्रैंड फाइनल हुआ।

जिसमें पहला राउंड डेड्रशिनल, दूसरा राउंड पाश्चात्य परिधान पहनकर वाक, तीसरे राउंड में इंट्रोडक्शन तथा चौथे राउंड में सवाल- जवाब के साथ आई क्यू चेक करते हुए विनर की घोषणा की गई। प्रथम ने बताया कि उसे फोटोजेनिक का भी टाइटल एवं सर्टिफिकेट दिया गया है। इस अवसर पर जनता मजदूर संघ बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सहित आरती चौहान, ज्योति चौहान, विक्की चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *